top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 200 अंक नीचे, निफ्टी 11300 के आसपास

सेंसेक्स 200 अंक नीचे, निफ्टी 11300 के आसपास


 

एशियाई बाजारों में आज भी कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी पर हल्का दबाव है। उधर कल के कारोबर में अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। ट्रेड डील को लेकर तनाव बरकरार है। फ्लोरिडा की चुनावी रैली में ट्रंप ने चीन पर डील तोड़ने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा है कि चीन को डील तोड़ने की कीमत चुकानी होगी। आज चीन और अमेरिका की बातचीत होनी है। शुक्रवार से ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच आज भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव बना हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 14115.16 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 14354.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। हालांकि मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों से बाजार को कुछ सहारा मिल रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.02 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.27 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.10 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.76 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। प्राइवेट बैंक शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 28,872.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 205 अंक यानि 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 37580 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 65 अंक यानि 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ 11300 के नीचे कारोबार कर रहा है। 

Leave a reply