मशहूर होने के लिए महिला ने किया कुछ ऐसा कि आप भी कर उठेंगे तौबा-तौबा..
नई दिल्ली: आजकल के जमाने में ब्लॉग्स लिखना और उन्हें पढ़ना बेहद ही कॉमन हो गया है. अपने ब्लॉग को नया टच देने के लिए ब्लॉगर्स कुछ भी करने हो तैयार रहते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें वक्त के साथ भरना पड़ता है. कुछ ऐसा ही चीन की एक ब्लॉगर के साथ हुआ है. जहां एक ब्लॉगर ने मशहूर होने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल दिया.
दरअसल, उन्होंने एक लाइव स्ट्रीमिंग विडियो के दौरान जिंदा ऑक्टोपस को खाने की कोशिश की. लेकिन अचानक ही माहौल बदल गया. क्योंकि उस ऑक्टोपस ने उन पर हमला कर दिया. इसी हमले का विडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर ब्लॉगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ब्लॉगर ऑक्टोपस को मुंह में डालकर खाने की कोशिश करती है. वैसे ही आठ हाथ पैरों वाला ये प्राणी जोर से महिला के मुंह को जकड़ लेता है और धीरे-धीरे उसे खाने की कोशिश करता है.
महिला अपने आपको ऑक्टोपस से छुड़ाने की कोशिश करती है और फाइनली कामयाब भी हो जाती है. लेकिन इस जीव ने महिला की स्किन को इतनी जोर से पकड़ रखा था की उनके स्किन से खून निकलने लगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जोर से उसकी स्किन को जकड़ने के कारण ब्लॉगर रोने लगी थी.