शहीद पार्क से निकली न्याय यात्रा
प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ-आमजन को बताएंगे कांग्रेस की नई योजनाएं और कमलनाथ सरकार द्वारा किये कार्य
उज्जैन। शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को शहीद पार्क से न्याय यात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा का शुभारंभ प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा द्वारा किया गया। यह यात्रा शहर के हर वार्ड में पहुंचकर कांग्रेस की नई योजनाओं के बारे में आमजन, गरीब परिवारों को बताएगी।
शहीद पार्क पार्क से प्रारंभ हुई यात्रा फ्रीगंज के विभिन्न मार्गों से होती हुई इंदिरा गांधी चौराहा प्रतिमा के समीप समाप्त हुई। यात्रा में विशेष रूप से वरिष्ठ नेता बटुक शंकर जोशी, मनोहर बेरागी, मनीष शर्मा, योगेश शर्मा, हेमंतसिंह चौहान, पियूष चंदेले, योगेश टटवाल, अमन बौरासी, जयेश चौहान, अंकित सांड्या सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं युवा साथी मौजूद रहे। अमित शर्मा के अनुसार न्याय यात्रा के माध्यम से कांग्रेस द्वारा किये गये वादों को आम जन तक पहुंचाया। लोगों को समझाया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 72 हजार रूपये प्रतिवर्ष जरूरतमंद परिवारों के बैंक खातों में जमा करने की गारंटी कांग्रेस ले रही है, साथ ही महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, किसानों के लिए कर्ज मुक्ति और किसान बजट, शिक्षा, स्वास्थ्य के बजट को दोगुना, 2020 तक राज्य और केंद्र में रिक्त पद भरे जाएंगे साथ ही मनरेगा के तहत 150 दिनों में काम की गारंटी दी जाएगी इसके साथ ही न्याय यात्रा में कमलनाथ सरकार द्वारा किये गये कार्यों की उपलब्धि भी गिनाई जाएगी जिसके तहत किसानों का कर्जा माफ, मुख्यमंत्री कन्यादान की राशि 28 से बढ़ाकर 51 हजार करना, वृध्दावस्था पेंशन में बढ़ोत्तरी, पीएचडी तक लड़कियों की मुफ्त शिक्षा जैसे मुख्यमंत्री द्वारा किये गये कार्यों को भी यात्रा के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाएगा।