जिनके बीच बिताया अब तक का जीवन, उनके बीच पाट से दिए प्रवचन
जैन दीक्षा लेने के बाद पहली बार गृह नगर आई साध्वी संयम रूचि श्रीजी मसा, वीडी मार्केट में हुई धर्मसभा
उज्जैन। जिन लोगों के बीच रहकर बचपन से युवा काल का जीवन जिया उनके बीच पाट पर बैठकर प्रवचन देने का मौका इस बेटी को मिला। जब बेटी धर्म उपदेश देने लगी तो मौजूद लोग भावुक हो गए। हम बात कर रहे है शहर की डॉ अंकिता जैन की, जो अब जैन दीक्षा लेकर साध्वी संयम रूचि श्रीजी मसा बन चुकी है। पहली बार गृह नगर आगमन पर श्वेताम्बर जैन समाजजनों ने उनका व गुरु मरुधरा ज्योति मणिप्रभा श्रीजी का मंगल प्रवेश कराया और वीडी मार्केट में धर्मसभा हुई।
वीडी मार्केट निवासी छोटेलाल सोफिया की सांसारिक पुत्री डॉ. अंकिता जैन ने जून 2018 में छत्तीसगढ़ में जैन दीक्षा ग्रहण की थी। इसके बाद वे साध्वी संयम रूचि श्रीजी मसा बनी। पहली बार गृह नगर आगमन पर अरविंद नगर जैन मंदिर से उनका प्रवेश सामैया निकला जो कोयला फाटक, फाजलपुरा होते हुए वीडी मार्केट पहुंचा। यहां साध्वीश्री ने अपने सांसारिक जीवन से लेकर अब तक के सफर पर प्रेरणादायक उपदेश देते हुए कहा कि कर्मों की निर्जरा और मोक्ष को प्राप्त करने का एक मात्र यही माध्यम है। वैराग्य जीवन से ही ईश्वर से साक्षात्कार होता है। परिवार के जयंतीलाल फाफरिया के अनुसार अंकिता ज्योतिष में गोल्ड मेडेलिस्ट है। उच्च शिक्षित होने के बावजूद उसने वैराग्य की राह चुनकर समाज का पथ प्रदर्शन करने का संकल्प लिया है।