top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 37 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 37 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में


 

उज्जैन। प्रजापति आदर्श सामूहिक विवाह समिति द्वारा अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह का आयोजन नानाखेड़ा स्टेडियम पर आयोजित किया गया जिसमें 37 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। 

ब्रजवासी प्रजापति समाज अध्यक्ष अशोक उदयवाल के अनुसार सिंधी कॉलोनी चौराहे से वर वधू सहित हजारों समाजजनों की मौजूदगी में विशाल चल समारोह निकला जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ नानाखेड़ा स्टेडियम पहुंचा। सम्मेलन में महापौर मीना जोनवाल, कांग्रेस नेता चेतन यादव भी पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस दौरान वर वधू और समाजजनों ने लोकतंत्र में एक जागरूक नागरिक बनकर अपने मत का उपयोग करने का संकल्प लिया। साथ ही अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक बनाने का अनुरोध किया। ब्रजवासी प्रजापति समाज उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर प्रजापति ने बताया कि विगत 3 वर्षों से सामूहिक विवाह किया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य समाज में सद्भाव, भाईचारा स्थापित कर अमीरी गरीबी का भेदभाव खत्म करना है साथ ही महंगी शादी, महंगे खर्च से बचकर सामूहिक विवाह में सभी समाज जनों की मौजूदगी में अपने बेटे बेटियों का विवाह करें और समाज को मजबूत और सक्षम बनाएं। इस मौके पर पूर्व माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष अशोक प्रजापत, दिनेश अति. अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, सम्मेलन अध्यक्ष बबलू प्रजापति, अशोक उदयवाल, छगनलाल, मनोज सीए इंदौर, राजू बाबा, गुलाब प्रजापति, भेरूलाल प्रजापत, मानकलाल प्रजापत, अंबाराम प्रजापत, सुरेश उदयवाल, कैलाश प्रजापत, मांगीलाल प्रजापत सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। 

Leave a reply