top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला परिषद अवंती ने ली मतदान करने की शपथ

महिला परिषद अवंती ने ली मतदान करने की शपथ


उज्जैन। महिला परिषद अवंती की महिलाओं ने प्रथम बार मतदान कर रहे युवक युवतियों के साथ मतदान करने की शपथ ली तथा दूसरे लोगों को भी मतदान करने के प्रेरित करने हेतु जागरूक करने का संकल्प लिया। 

प्रथम बार मतदान कर रही कुमारी आर्या कासलीवाल ने बताया कि वह अपनी सहेलियों के साथ प्रथम बार मतदान करने के लिए बहुत ही रोमांचित हैं। परिषद की अध्यक्ष भावना बड़जात्या ने बताया कि अक्षय तृतीया पर पहले फ्रीगंज स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर पर परिषद् कि बहनों ने भावपूर्ण संगीतमय पूजन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की संयोजक व प्रायोजक अर्चना छाबड़ा, मोनिका डोसी, पुष्पा बज व मीना जैन एकता थे। इस अवसर पर ममता कासलीवाल, अनामिका गंगवाल, नीता धवल, नीलम पांड्या, अनीता झाँझरी, स्नेहलता विनायका, कविता मंगलम, संगीता सोगानी, स्नेहलता सोगानी, फूलकूंवर टोंग्या, निशी जैन, शकुन कुंभराज, रेणु पंकज जैन, मेघा कासलीवाल, रेणु रावत, निर्मला सेठी, साधना बोहरा, हेमलता गोधा, सारीका जैन, मधु कोठारी, किरण कासलीवाल, शोभा झाँझरी, ममता पाटनी, अलका जैन, दिपाली झाँझरी, इन्द्रा काला, सीमा कासलीवाल, समता कासलीवाल, विनीता टोंग्या, सारीका गंगवाल, सुमन जैन, शर्मिला कासलीवाल, मंन्जू जैन, अनिता गंगवाल, सरीता छाबड़ा, सरिता गोहील, शोभा कासलीवाल आदि ने भी मतदान करने की शपथ ली।

Leave a reply