श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रारंभ हुआ श्री रूद्रचंडी महायज्ञ
12 मई तक चलने वाले सप्तदिवसीय महायज्ञ में सनातन धर्म रक्षार्थ एवं जनकल्याण हेतु डलेंगी आहूतियां
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित यज्ञशाला में सप्त दिवसीय श्री रुद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सनातन धर्म रक्षार्थ एवं जनकल्याण हेतु आहूतियां यज्ञ में डाली जा रही हैं।
श्री क्षेत्र अवंतिका तीर्थ पुरोहित यज्ञाचार्य पं. रूपम जोशी के आचार्यत्व में यज्ञ संपन्न कराया जा रहा है। पं. रूपम जोशी ने बताया कि यज्ञ से पूर्व 6 मई को रामघाट स्थित क्षिप्रा नदी का पवित्र जल लेकर कलश यात्रा निकाली गई जो महाकाल मंदिर स्थित यज्ञशाला पहुंची। गुरूवार 7 मई को विशाखापट्टनम से आए मुख्य यजमान राजेश ओझा के साथ भक्तों ने यज्ञ में आहूतियां दी। पं. रूपम व्यास ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति 12 मई को होगी। प्रतिदिन सुबह 7 से 12 तथा शाम 4 से 6 बजे तक यज्ञ में विश्वकल्याणार्थ आहूतियां डाली जाएंगी।