top header advertisement
Home - जरा हटके << अक्षय तृतीया पर आम फल से यूं सजा बप्‍पा का दरबार

अक्षय तृतीया पर आम फल से यूं सजा बप्‍पा का दरबार



अक्षय तृतीय के दिन सोना-चांदी और गहनों की खरीददारी करने का रिवाज़ भी है. सोने के दाम में आई थोड़ी गिरावट के कारण आभूषण विक्रेताओं को उम्मीद है कि इस साल क्षय तृतीया पर होने वाली बिक्री पिछले साल की तुलना में ज्यादा होगी. अक्षय तृतीया के मौके पर देशभर के मंदिरों को कई तरह से सजाया गया है. 

सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर पुणे के दगडूशेट हलवाई गणपती मंदिर में अनोखा नजारा देखने मिला. यहां पर 11 हजार हापूस आम का महानैवेद्य भगवान गणेश को दिखाया गया. 

 दस सालों से जारी है यह परंपरा
पुणे के इस मंदिर में अक्षय तृतीया के मौके पर हापूस आमों से मंदिर को सजाने की परंपरा कई सालों से चली जा रही है. मंदिर के पुजारियों के मुताबिक, अक्षय तृतीया के मौके पर गणपति बप्पा को आमों से सजाने की परंपरा दस सालों से चली रही है. 

सुबह 3 बजे ही खोले गए भगवान के कपाट
अक्षय तृतीया के दिन सुबह तीन बजे ही मंदिर भक्तों के लिए खोला गया. मंदिर खुलने के बाद मराठी के मशहूर गायक अजित कडकडे ने भगवान गणेश को स्वराभिषेक सादर किया. जिसके बाद गणेशयाग किया गया. इस दौरान विधिवत 11 हजार आमों का नैवेद्य भगवान को चढाया गया. 

अक्षय तृतीया साल के साढ़े तीन मुहूर्त में से एक महत्वपूर्ण शुभ मुहूर्त माना जाता है. जिसके चलते दर्शन को लिए पुणे के दगडूशेट हलवाई गणपती मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. 

 

Leave a reply