सेंसेक्स 120 अंक ऊपर, निफ्टी 11620 के पार
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एजीएक्स निफ्टी ऊपर कारोबार कर रहा है। ट्रेड डील होने की उम्मीद में कल यूएस मार्केट में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। डाओ कल करीब 475 अंक चढ़कर बंद हुआ है। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से कच्चे तेल में फिर उछाल देखने को मिला है। ब्रेंट का भाव 71 डॉलर के पार निकला। मध्यपूर्व में यूएस के युद्धपोत तैनात करने से भी टेंशन बढ़ी है। उधर ट्रंप की चेतावनी के बावजूद डील होने की संभावना है। चीन के प्रतिनिधि वार्ता के लिए यूएस जाएंगे। ट्रेड डील पर कल यूएस और चीन की बातचीत होगी। हालांकि ट्रंप ने शुक्रवार से ट्रैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है। यूएस वित्त मंत्री ने दो हफ्ते में डील होने की उम्मीद जताई है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज तेजी दिख रही है। आज मि़ड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 14490 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 14751.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों की जोरदार पिटाई हो रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी में तेजी दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.94 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। वहीं, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 29779.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आज के कारोबार में मीडिया शेयरों को छोड़कर चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.50 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.88 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.40 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.97 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन मीडिया इंडेक्स 0.52 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 118 अंक यानि 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 38717.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.85 अंक यानि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11622 के स्तर कारोबार कर रहा है।