सनातनी ब्राह्मण युवा परिषद की ब्रह्म जागरण यात्रा में फहराये भगवा ध्वज
2 हजार से अधिक ब्रह्मजन ध्वज लहराते निकले यात्रा में-शहीद पार्क पर हुई महाआरती
उज्जैन। सनातनी ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा सोमवार शाम निकाली गई ब्रह्म जागरण यात्रा से शहर भगवामय हो गया। यात्रा में 2 हजार से अधिक ब्रह्मजन हाथों में भगवा ध्वज लेकर निकले।
मीडिया प्रभारी पं. भरत शर्मा के अनुसार यात्रा शाम 6 बजे हरसिध्दि मंदिर से प्रारंभ होकर महाकाल चौराहा, गोपाल मंदिर, सतीगेट, नईसड़क, मालीपुरा, चामुंडा माता चौराहा होते हुए शहीद पार्क पहुंची। जहां भगवान श्री परशुराम की महाआरती की गई। यात्रा में ब्राह्मण समाज के सभी युवाओं के साथ वरिष्ठगण भी शामिल हुए।