top header advertisement
Home - उज्जैन << परशुराम मंदिर में गूंजे भजन, हुई महाआरती

परशुराम मंदिर में गूंजे भजन, हुई महाआरती


 
सर्वब्राह्मण मातृशक्ति ने एकजुट होकर परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर किये सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन
उज्जैन। सर्वब्राह्मण मातृशक्ति द्वारा परशुराम जयंती महोत्सव की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम को चाणक्यपुरी स्थित परशुराम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। सास्ंकृतिक कार्यक्रम के साथ ही महाआरती का आयोजन भी किया गया। 
सर्वब्राह्मण मातृशक्ति द्वारा आयोजित इस आयोजन में उज्जैन की समस्त मातृशक्ति एकत्र हुई यहां सभी का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान सर्वब्राह्मण मातृशक्ति कोर कमेटी की कीर्ति मोढ़, अंजना शुक्ला, अर्चना ज्ञानी, अंजना ज्ञानी, अंजली भट्ट, प्रवीण बधेका, सीमा वशिष्ठ, सुलेखा वशिष्ठ, वर्षा शर्मा सहित अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की समस्त पदाधिकारीगण एवं समाज की वरिष्ठ महिलाएं एवं युवतियां उपस्थित थीं। महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। अंजना शुक्ला ने बताया कि आज समस्त सर्वब्राह्मण मातृशक्ति महाकाल मंदिर से परशुराम जयंती पर निकलने वाले सामूहिक चल समारोह में शामिल होगी। मातृशक्ति लाल रंग की साड़ी में शामिल होंगी। 

Leave a reply