इंदौर में हुआ फील गुड, हास्याचार्य के सम्मान से स्वामी मुस्कुराके सम्मानित
उज्जैन। सायरस योग फाउंडेशन एवं योग टेम्पल के द्वारा इंदौर के रेसीडेंसी गार्डन में विश्व हास्य दिवस पर हास्य व्यंग्य का अनूठा आयोजन किया गया जिसमें उज्जैन से विशेष रूप से आमंत्रित स्वामी मुस्कुराके को हास्याचार्य के सम्मान से सम्मानित किया गया।
स्वामी मुस्कुराके ने नॉन स्टॉप ठहाकों से हास्य की सुनामी लहर से वातावरण को आनंदित किया। इंदौर के हजारों की संख्या में उपस्थित हास्य प्रेमियों को फील गुड का एहसास कराया। लंकेश हँसी, दूध हँसी, तितली हास्य, राक्षसी हँसी, जनरेटर हँसी, मोबाईल पर गुड न्यूज हँसी, गुद गुदी हँसी, धन्यवाद हँसी, आभार ठहाका से बुक्का फाड़ मस्ती से हास्य रसिको का अभिनन्दन किया गया। आयोजक संस्था साइरस योग फाउंडेशन एवं योग टेम्पल द्वारा हास्य एवं खुशी बाँटने के मनोहारी कार्य हेतु स्वामी मुस्कुराके को हास्याचार्य के अलंकरण से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. भरत रावत थे। अध्यक्षता समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने की। विशेष अतिथि डॉ अरुण अग्रवाल, अंतराराष्ट्रीय हास्य कवि प्रो. राजीव शर्मा, हास्य सम्राट बाला चैतन्य थे। आभार संयोजक मनोज योगी में माना।