top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा अजा मोर्चा की संसदीय क्षेत्र की बैठक 9 मई को

भाजपा अजा मोर्चा की संसदीय क्षेत्र की बैठक 9 मई को


लोकसभा चुनाव में मोर्चा की भूमिका को लेकर आयोजित होगी बैठक-संभागीय संगठन मंत्री जोशी सहित सांसद, विधायक, महापौर, जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद-मोर्चा के प्रदेश स्तरीय एवं जिला पदाधिकारी सहित विभिन्न श्रेणी के कार्यकर्ता रहेंगे अपेक्षित

उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र की बैठक 9 मई गुरूवार को दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी।

मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि वर्तमान मे मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मोर्चा कार्यकर्ताओं की भूमिका के साथ आगामी कार्यक्रम हेतु इस बैठक का आयोजन संगठन मंत्री जोशी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। बैठक में सांसद, विधायक, महापौर, जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। बैठक में मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा। खोईवाल ने बताया कि मोर्चा द्वारा पूरे संसदीय क्षेत्र में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मोर्चा के लोकसभा प्रभारी मुकेश टटवाल द्वारा संसदीय क्षेत्र की विधानसभाओं में संपर्क किया जा रहा है। इसी के साथ ग्रामीण एवं नगर जिला में भी बस्तियों में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी के साथ नए कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बैठक में तय की जाएगी। 

Leave a reply