अभिव्यक्ति मंच से भारतीय सेना के शौर्य को किया सलाम-शहीदों को दी श्रध्दांजलि
वक्त जब शिकार करता है, हर दिशा से वार करता है
उज्जैन। ‘वक्त जब शिकार करता है, हर दिशा से वार करता है’ उक्त पंक्तियां अभिव्यक्ति मंच से नन्हीं प्रतिभाओं ने सुनाई। कार्यक्रम में देश की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वालों, देश की रक्षा में भारतीय सेना के शौर्य व शहादत को याद कर नमन किया गया। पुष्पांजलि पश्चात सबके मन की बात कार्यक्रम हुआ।
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में नक्सली हमले में महाराष्ट्र के 15 शहीद हुए जवानों को भी अभिव्यक्ति मंच पर श्रध्दांजलि दी। साथ ही भारत में आतंकी घटनाओं, बम धमाकों के आरोपी भारतीय सेना के जवानों पर हमले के जिम्मेदार कुख्यात आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किये जाने पर खुशी जताई। कार्यक्रम में मंच पर रिशानी भार्गव, शैली पांचाल, गार्गी परमार, तनिष्क नागर, मानसी उपाध्याय, वेदार्थ सोलंकी आदि ने प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देने वाले बच्चों को वासु अग्रवाल, दिलीप जैन, अभिषेक शाह लाला की ओर से पानी की बोतल, स्टेशनरी आयटम भी बांटे गये। इस अवसर पर नरेन्द्र खंडेलवाल, धर्मेन्द्र सेठी, हेमंत गुप्ता, विनय बाफना, संदीप वत्स, कैलाश काबरा, घनश्याम माली, सपन कोटवानी, हितेश काले, प्रिया नागर, रमेशसिंह सिसौदिया, हरिश गेहलोत, संतोष तंवर, दिनेश फुलवानी, संजय सोनी, रमेश सोनी आदि उपस्थित थे।