मशीनों की कमीशनिंग एवं सीलिंग का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण
कोई भी अधिकारी-कर्मचारी हड़बड़ी में कार्य न करे, ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग एवं सीलिंग का 4 सत्रों में प्रशिक्षण सम्पन्न
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग एवं सीलिंग की कार्यवाही का प्रशिक्षण विक्रम कीर्ति मन्दिर में सोमवार 6 मई को दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण चार सत्रों में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को निर्देश दिये कि मशीनों की कमीशनिंग एवं सीलिंग का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है और इस कार्य में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी हड़बड़ी में काम न करे। छोटी-सी गलती परेशानी का कारण बन सकती है, इसलिये कोई भी सेवक जल्दबाजी न करते हुए सीलिंग एवं कमीशनिंग का कार्य बड़े ध्यान से करे। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को श्री मनोज हिंगे, डॉ.राजेन्द्र प्रकाश गुप्त, श्री मदन सोलंकी, श्री सुधीर नातू आदि ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग एवं सीलिंग के कार्य की सभी बड़ी-छोटी बातों को विस्तार से पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया गया। मशीन सीलिंग की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदान में प्रयुक्त होने वाली मशीनों का रिकार्ड रखने के लिये एक रजिस्टर तैयार किया जाये। पिंक पेपर सील का रिकार्ड अनुबंध 14 के रजिस्टर में रखा जाये। द्वितीय रेण्डमाईजेशन के तहत मतदान केन्द्र और उसमें प्रयुक्त होने वाले ईवीएम सेट (सीयू, बीयू, वीवीपेट) के क्रमांकों के अनुसार क्रमबद्ध रूप से मशीनों को सीलिंग हेतु टेबलों पर लाया जाये। कमीशनिंग हॉल की सुरक्षा एवं प्रवेश पूरी तरह से सुरक्षा के अधीन होगा। कमीशनिंग हॉल में प्रवेश करते समय कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आपके पास नहीं होना चाहिये। हॉल में बीईएल के इंजीनियर, प्रत्याशी या उसके अभिकर्ता तथा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अधिकृत किये गये कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। कमीशनिंग हॉल में जांच के उपरान्त प्रवेश होगा। विजिटर्स का रिकार्ड रखा जायेगा। वेब कास्टिंग, सीसीटीवी एवं वीडियो रिकॉर्डिंग होगी।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया कि सीलिंग के पूर्व मॉकपोल के द्वारा मशीनों की सीलिंग के समय 5 प्रतिशत मशीनों में 1000 वोट डाले जायेंगे। सभी उम्मीदवारों को समान मत डाले जायेंगे। अनुबंध 12 में अभ्यर्थी/अभिकर्ता से स्वयं मतदान करने के हस्ताक्षर लिये जायेंगे। दिखावटी मतदान की स्लिप निकाली जायेगी और गणना की जायेगी। अभ्यर्थी अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर लिये जायेंगे। प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि मशीन सीलिंग के लिये सामग्री इलेक्ट्रॉनिक मशीन का इश्यू रजिस्टर, रिटर्निंग आफिसर की सील, स्टाम्पपेड, एड्रेस टेग, मशीन सील करने के लिये धागे, सील करने के लिये चपड़ी, माचिस, मोमबत्ती, कटर, सेलो टेप, बैलेट पेपर, पिंक पेपर सील, सीयू की बैटरी/वीवीपेट की बैटरी रहेगी।
प्रशिक्षण के पूर्व प्रशिक्षकों ने पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी। इसके बाद मशीनों से प्रशिक्षणार्थियों को प्रेक्टिकल कराया। तीसरे सत्र में प्रश्नोत्तर हुआ और अन्त में स्वयं प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा मशीनों से प्रेक्टिकल किया गया।
ईवीएम एवं वीवीपेट की पेरिंग एवं कमीशनिंग 8 एवं 9 मई को होगी
प्रशिक्षण में अवगत कराया कि शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में ईवीएम एवं वीवीपेट की पेरिंग की कार्यवाही 8 मई को प्रात: 9 बजे से होगी और 9 मई को कार्य समाप्त होने तक कमीशनिंग की कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर राजनैतिक दल के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।