निर्वाचन की जानकारी देने के लिये मतदान केन्द्रों पर लगेंगे मतदाता सुगमता पोस्टर
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाताओं को विभिन्न प्रकार की निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के लिये मतदान केन्द्रों पर चार प्रकार के पोस्टर लगाये जायेंगे। मतदाता सुगमता पोस्टर (VFP) के पहले पोस्टर में मतदान केन्द्र एवं निर्वाचन अधिकारियों की सामान्य जानकारी है। दूसरे पोस्टर में प्रत्याशियों की सूची, तीसरे पोस्टर में मतदान केन्द्र एवं उसके आस-पास क्या करें/क्या नहीं करें के संबंध में जानकारी रहेगी। चौथे पोस्टर में अनुमोदित पहचान अभिलेख तथा मतदान प्रक्रिया की जानकारी रहेगी। मतदाताओं की सहायता के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर मतदाता सहायता बूथ बनाये जायेंगे, जहॉं बूथ लेवल ऑफिसर सहायता के लिए उपलब्ध होंगे। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये सांकेतिक भाषा तथा बुनियादी व्यवहार के संबंध में पोस्टर लगाये जायेंगे। मतदान केन्द्र के बूथ लेवल ऑफिसर की सामान्य जानकारी आम मतदाताओं को प्रदाय करने के लिये ‘अपने बी.एल.ओ. को जानें’ पोस्टर लगाये जायेंगे। मॉकपोल के पश्चात की जाने वाली अनिवार्य क्रियाओं को छह चरणों में प्रदर्शित करने की दृष्टि से भी पोस्टर लगाये जायेंगे। ज्ञातव्य है कि ई.व्ही.एम. पर मतदान आरंभ करने के पूर्व मॉकपोल किया जायेगा तथा इसके पश्चात मशीन को पुन: मतदान हेतु तैयार किया जायेगा।