26 साल के अजीम को नहीं मिल रही दुल्हन, जानिए क्या है वजह
उत्तरप्रदेश। यूपी के मेरठ में एक अनोखा मामला सामने आया हैं। यहां पर 26 वर्षीय अजीम मंसूरी ने मेरठ के कैराना तहसील के एसडीएम से अपनी शादी के लिए दुल्हन ढूंढने की गुहार लगाई है। वैसे तो अजीम मंसूरी 26 साल के हो गए है और उनका परिवार भी संपन्न है लेकिन उनके सामने एक बड़ी समस्या है।
दरअसल, 26 वर्षीय अजीम मंसूरी अपनी लंबाई को लेकर काफी परेशान है उनकी लंबाई 2 फुट 3 इंच लंबी हैं जिसके कारण उनको शादी में दिक्कत आ रही है।
अजीम ने बताया उसे पांचवी की पढ़ाई के दौरान ही क्लास से बाहर कर दिया गया था। परेशान अजीम का दावा है कि उसका परिवार उसकी शादी के लिए जीवसाथी ढूंढने में मदद नहीं कर रहा है।
इसी के चलते अजीम ने मायूस होकर वहां के एसडीएम को अपने साथ लेकर कोतवाली पुलिस स्टेशन की टीम के साथ कैराना के चौक बाजार में अपने घर गया और वहां जाकर अपने घर वालों से शादी के लिए बातचीत की।
अजीम ने बताया कि अगर उसके घर वाले दो महीने के अंदर उसके लिए जीवनसाथी नहीं ढूंढ पाते है पुलिस ने उसे आश्वासन दिया है कि वह उसकी जीवनसाथी ढूंढने में मदद करेंगे।
इतना ही नहीं कैराना के एसएचओ राजेंद्र कुमार नागर ने उसको आश्वासन दिया है कि अगर जब तक घरवाले उसके लिए जीवन साथी नहीं ढूंढ पाते तो वह उसकी हर वो संभव मदद करेंगे जो उनसे होगी। अजीम ने एसएचओ को बताया कि वह अपना परिवार खुद चला सकता है और उसका सपना है कि इस बार वह रमजान का उपवास अपनी पत्नी के साथ तोड़े।
अजीम मंसूरी के पिता नसीम मंसूरी एक साधारण स्टोर चलाते है और वह एक अंजुमन किजमत-ए-खल्क के नाम का एक एनजीओ भी चलाते है, जिसमें वह गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा प्राप्त करवाते हैं। लेकिन वह चाह कर भी अपने बेटे की मदद नहीं कर पाते क्योंकि वह अपने उम्र के साथ बड़ा नहीं हो पाया। इसलिए उसके लिए कोई भी जीवनसाथी नहीं मिल रहा हैं।
इससे पहले भी अजीम लखनऊ में अपने एक रिश्तेदार की शादी में गया था, जहां उसने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपनी शादी के लिए जीवनसाथी ढूंढने की गुहार लगाई थी।