top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स 320 अंक टूटा, निफ्टी 11620 के नीचे

सेंसेक्स 320 अंक टूटा, निफ्टी 11620 के नीचे


 

ट्रेड डील रद्द होने की आशंका से शुक्रवार को डाओ फ्यूचर्स करीब 550 अंक फिसलकर बंद हुआ। आज एसजीएक्स निफ्टी भी कमजोर कारोबार कर रहा है। जापान और कोरिया के बाजार आज बंद हैं। लेकिन क्रूड कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है और ब्रेंट 70 डॉलर के नीचे फिसल गया है। उधर ट्रेड डील पर धीमी बातचीत से ट्रंप नाखुश हैं। ट्रंप ने चीन को टैरिफ बढ़ाकर 25 फीसदी करने की धमकी दी है। नए प्रोडक्ट पर भी टैक्स लगाने की चेतावनी दी गई है। करीब 200 अरब डॉलर के प्रोडक्ट पर ड्यूटी बढ़ेगी। शुक्रवार से  टैरिफ बढ़ाया जा सकता है। ट्रंप के बयान के बाद डाओ फ्यूचर्स 400 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। उधर चीन भी ट्रेड डील पर बातचीत बंद कर सकता है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ हुई है। आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 14495.21 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 14713.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3.80 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंक शेयरों पर आज भारी दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.90 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.05 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी 1.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 29649.65 के स्तर पर नजर आ रहा है।

आज के कारोबार में आईटी सेक्टर को छोड़कर चौतरफा दबाव देखने को मिल रहा है। बैंक, मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, रियल्टी और एफएमसीजी शेयर बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बना रहे हैं। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.78 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.02 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1.06, रियल्टी इंडेक्स 0.61 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.95 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। हालांकि आज के कारोबार में निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में दिख रहा है। 

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 320.36 अंक यानि 0.82 फीसदी की कमजोरी के साथ 38643 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 95 अंक यानि 0.80 फीसदी की कमजोरी के साथ 11620 के नीचे कारोबार कर रहा है।

Leave a reply