top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महावीर तपोभूमि में ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह संपन्न

श्री महावीर तपोभूमि में ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह संपन्न


 

जीवन में सुख-शांति हो, जीवन ऐसे जिए जैसे त्यौहार हो-मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज

उज्जैन। तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से तपोभूमि ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह रविवार को हुआ। जिसमें अध्यक्ष कमल मोदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल जैन, उपाध्यक्ष इंदरमल जैन, सचिव दिनेश जैन सुपर फार्मा, सहसचिव सचिन कासलीवाल, कोषाध्यक्ष धर्मचंद पाटनी, सह कोषाध्यक्ष अतुल सोगानी ने शपथ ली।

उल्लेखनीय है कि जैनों के उज्जैन के सबसे बड़े तीर्थ श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन की नई कार्यकारिणी की घोषणा महावीर तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के सानिध्य में पिछले दिनों कर्नाटक के भोज ग्राम में की गई थी जिसकी शपथ विधि समारोह रविवार रात हुई। शपथ विधि समारोह में सर्वप्रथम महावीर भगवान एवं मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन अशोक जैन चाय वाले, पवन बोहरा, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, राजेंद्र लुहाड़िया, धर्मेंद्र सेठी आदि अतिथियों ने किया। तत्पश्चात प्रज्ञा कला मंच की महिलाओं द्वारा मंगलाचरण व प्रज्ञा पुष्पा मंच की बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत कर महाराज जी की भक्ति एवं प्रज्ञा बाल मंच के छोटे छोटे बालकों ने विशेष प्रस्तुति दी। तत्पश्चात मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का लाइव प्रवचन के रूप में प्रस्तुत किया गया। जिसमें मुनि श्री ने संपूर्ण ट्रस्ट और समाज को आशीर्वचन दिया उसके बाद शपथ अधिकारी प्रतिपाल टोंगिया इंदौर ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। संपूर्ण आयोजन का मंच संचालन सौरभ बड़जात्या इंदौर ने किया। शपथ के बाद संपूर्ण समाज एवं बाहर से आए लोगों ने नवीन पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया। मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज ने कर्नाटक के भोज ग्राम से लाइव प्रवचन में कहा कि जिस भी समाज में, परिवार में समिति या ट्रस्ट में आप लोग रहो उसके लिए हमेशा तन मन धन से समर्पित रहो धर्म के कार्य को निरंतर बढ़ाते रहो अपने बच्चों को धार्मिक भावनाओं से बचपन से ही जोड़ने का प्रयास करें एवं आप सरल सौम्य और संतोषी प्राणी बने जो व्यक्ति जितना सरल होता है उसकी प्रशंसा उतनी ही चारों और फैलती है। सभी टेस्ट और प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य मिलकर कार्य करें एवं नए पदाधिकारी को खुलकर साथ देवे। मेरा आशीर्वाद आप लोगों के साथ हमेशा है जीवन में सुख हो शांति हो बहार हो जीवन ऐसे जिए जैसे त्यौहार हो आप सभी लोगों को बहुत-बहुत आशीर्वाद।

Leave a reply