पांचाल समाज का सामूहिक विवाह समारोह कल
डिस्पोजल मुक्त होगा आयोजन
उज्जैन। पांचाल समाज द्वारा 7 मई अक्षय तृतीया को समाज के 26 जोड़ों का सामूहिक विवाह मंगल कलश गार्डन में आयोजित किया जाएगा।
समाज अध्यक्ष देवनारायण पांचाल एवं सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष नंदकिशोर पांचाल द्वारा संयुक्त रूप से बताया कि समाज द्वारा सामूहिक विवाह समारोह को डिस्पोजल मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ के अध्यक्ष कांतीभाई पांचाल बड़ोदा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ महामंत्री यशपाल पांचाल नईदिल्ली होंगे। सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने के लिए आयोजित बैठक में समाजसेवी गोवर्धनलाल, भगवानलाल, कैलाश, जगदीश, हेमंत, बाबूलाल, कांतीलाल, अनिल, प्रमोद, राजेन्द्र, राजेश, रमेशचंद्र, मोहनलाल, ओम, चंद्रशेखर देवड़ा, कमलेश, मदनलाल, विष्णु, मुरलीधर, श्याम, अरविंद, जितेन्द्र, मनोहर, कुलदीप आर्य, विजेश, रामेश्वर, अशोक, युवा मंच अध्यक्ष विशाल पांचाल, महिला मंडल अध्यक्ष रेखा पांचाल एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी समाज के सचिव अरूण पांचाल ने दी।