सनातनी ब्राह्मण युवा परिषद आज निकालेगी ब्रह्म जागरण यात्रा
उज्जैन। सनातनी ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा आज 6 सोमवार को ब्रह्म जागरण यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें ब्राह्मण समाज के सभी युवा, वरिष्ठगण, समाजजन शामिल होकर समाज का मान बढ़ाएंगे।
मीडिया प्रभारी पं. भरत शर्मा के अनुसार यात्रा हरसिध्दि से प्रारंभ होकर महाकाल चौराहा, गोपाल मंदिर, सतीगेट, नईसड़क, मालीपुरा, चामुंडा माता चौराहा होते हुए शहीद पार्क पहुंचेगी जहां भगवान श्री परशुराम की महाआरती की जाएगी। सभी समाजजनों से परिषद ने आव्हान किया है कि यात्रा में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाएं।