अक्षय तृतीया पर 11 मुखी हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय महोत्सव
आज शाम होंगे नरसिंहदास महाराज के प्रवचन-कल 11 मुखी हनुमान कवच से होगा पंचामृत अभिषेक
उज्जैन। गयाकोटा के समीप स्थित 11 मुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर अक्षय तृतीया पर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत संतों के दर्शन, प्रवचन, सुंदरकांड एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के लिए मंदिर पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा की जा रही है।
संयोजक हरिसिंह यादव एवं रवि राय ने बताया कि अक्षय तृतीया को 11 मुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होगा जिसके उपलक्ष्य में अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर आज 6 मई को शाम को श्री 1008 सिद्ध बाबा नरसिंह दास महाराज हनुमान गढ़ी के प्रवचन होंगे। वहीं कल 7 मई अक्षय तृतीया पर सुबह 8 बजे 11 मुखी हनुमान कवच से पंचामृत अभिषेक कर बाबा का चोला चढ़ाया जाएगा। शाम को सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा तथा महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। यहां 108 वर्ष के अयोध्या से आये संत त्रिलोक दास महाराज तथा महामंडलेश्वर महावीर दास महाराज के दर्शन भी भक्तों को होंगे। समस्त 11 मुखी हनुमान मंदिर समिति ने दो दिवसीय इस आयोजन में सहभागिता कर धर्मलाभ लेने का अनुरोध शहर की धर्मप्राण जनता से किया है।