मां चामुंडा माता मंदिर पर निःशुल्क अन्नक्षेत्र शुरू
लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा ने दी एक माह की भोजन सामग्री
उज्जैन। श्री मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति द्वारा निःशुल्क भोजनशाला (अन्नक्षेत्र) का शुभारंभ 5 मई शनिवार से किया गया। जहां प्रतिदिन प्रातः 11 से 1 बजे तक यात्री, गरीब एवं निःशक्तजन भोजन ग्रहण कर सकेंगे। भोजनशाला के शुभारंभ अवसर पर लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा द्वारा एक महीने की भोजन सामग्री समिति को प्रदान की जिसमें 6 हजार लोग भोजन ग्रहण कर सकेंगे।
लायंस क्लब के सचिव दीपक राजवानी ने बताया कि मां चामुंडा माता मंदिर पर 5 मई रविवार को प्रातः 11 बजे मंदिर संयोजक पं. शरद चौबे एवं लायंस क्लब के रीजन चेयर पर्सन गिरीश जायसवाल द्वारा निःशुल्क भोजनशाला का शुभारंभ किया गया। यह भोजनशाला प्रतिदिन 11 से 1 बजे तक निःशुल्क चलेगी। मंदिर समिति की ओर से पं. शरद चौबे, पं. सुनील चौबे, पं. निखिल चौबे, राजेंद्र शाह, विष्णु उस्ताद को लायंस क्लब शिप्रा की अध्यक्ष पारुल राजेंद्र शाह के नेतृत्व में क्लब द्वारा 30 दिन की भोजन सामग्री मंदिर समिति को भेंट की जिससे 30 दिन में लगभग 6000 यात्री निःशुल्क भोजन ग्रहण कर सकेंगे। इस दौरान कुलदीप आर्य, रमेश तेमानिया, विष्णु गुप्ता, बंटू यादव, श्रीकांत वर्मा, देवेंद्र आदि मौजूद रहे। मंदिर समिति द्वारा क्लब के सदस्यों का सम्मान किया गया। क्लब के रीजन चेयर पर्सन गिरीश जायसवाल द्वारा क्लब के इस सेवा कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। क्लब की तरफ से प्रवीण खंडेलवाल, विनोद जैन, एसके सिंह, राजेंद्र विजयवर्गीय, पद्माकर मुले, दिनेश सिंघल, प्रियंका शाह, वैभव शाह, मेहता, प्रकाश दुबे सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे। भोजनशाला के उद्घाटन के बाद 250 यात्रियों व निर्धनों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील चौबे ने किया एवं आभार राजेंद्र शाह ने माना।