परशुराम जयंती के एक दिन पूर्व निकलेगी ब्रह्म जागरण यात्रा, शहीद पार्क पर 1100 दीपों से होगी महाआरती
उज्जैन। ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा परशुराम जयंती के अवसर पर भव्य ब्रह्म जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो 6 मई को शाम 5 बजे महाकाल क्षेत्र हरसिध्दि पाल से रवाना होगी।
सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए सनातनी ब्राह्मण युवा परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि गत वर्ष से यात्रा का प्रारंभ किया गया है और इस वर्ष भी परशुराम जयंती से एक दिन पूर्व सोमवार 6 मई को ब्राह्मण समाज के युवा हाथ में केसरिया ध्वज लेकर एकता के साथ इस यात्रा में चलेंगे। जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण युवा शामिल रहेंगे। हरसिध्दि की पाल से यात्रा प्रारंभ होकर महाकाल क्षेत्र, पटनी बाजार, कंठाल, मालीपुरा होते हुए शहीद पार्क पहुंचेगी। जहां भगवान परशुराम की 1100 दीपों से महाआरती की जाएगी। यात्रा का संपूर्ण आयोजन सनातनी ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा किया जा रहा है। अब तक इस यात्रा के 4 हजार से अधिक पर्चे समाज में बांटे गए हैं।