top header advertisement
Home - उज्जैन << साध्वी प्रज्ञा की जीत, नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए हुआ तामसी यज्ञ

साध्वी प्रज्ञा की जीत, नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए हुआ तामसी यज्ञ


 
उज्जैन। नरेन्द्र मोदी को दोबारा भारत देश का प्रधानमंत्री बनाने तथा भोपाल लोकसभा से चुनाव लड़ रही प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भारी मतों से विजय दिलाने की मनोकामना के साथ शनिवार को भूखी माता मंदिर के समीप तामसी यज्ञ किया गया। 
मां शिप्रा के पावन घाट पर माता भूखी मंदिर स्थित चमत्कारी द्वारपाल भैरव के सामने मुख्य पुजारी अशोक चौहान द्वारा कराये गये इस तामसी यज्ञ में मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान, हिंदूवादी नेता कृष्णा मालवीय, शैलेंद्र यादव, हरी माली, संदीप जाट, पवन बरोलिया, सुरेंद्र यादव, अंकित बजरंगी, संदीप जाट, नंदराम मालवीय, दिनेश भाटिया, रणवीरसिंह चौहान सहित अनेक हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने आहूति दी तथा प्रज्ञासिंह ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाने तथा मोदी को दूसरी बार पुनः प्रधानमंत्री बनाने की कामना की।

Leave a reply