भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह का हुआ समापन
उज्जैन। क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज के समाजसेवी ताराचंद देवड़ा द्वारा आयोजित भागवत ज्ञान सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। आचार्य राधारमण नागर द्वारा कथा का पारायण किया गया।
देवड़ा भवन परिसर में आयोजित कथा समापन अवसर पर समाजसेवी जितेन्द्र देवड़ा, राजेन्द्र सांखला, पिन्केश देवड़ा, किशोरकुमार भाटी, भरतशंकर जोशी, नेहा देवड़ा, अनोखी देवड़ा, आशीष देवड़ा, गजेन्द्र मारोठिया, राजेश भाटी, अजय गेहलोत, रामचंद्र पटेल, संदीप सांखला आदि उपस्थित थे।