डाँ सागर सोलंकी ने किया जनसंपर्क, जनता का मिला आशीर्वाद
उज्जैन। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सागर सोलंकी ने शनिवार को ग्राम इंगोरिया, चन्दूखेड़ी, चिकली, कड़ाई, अंबोदिया, पंचकवासा, राजोटा, कोएडी, गड़सिंगा, पलवा, पीरजलाल एवं बड़नगर रोड के गाँव मे जनसंपर्क किया।
गाँव के युवाओं में डॉ सागर सोलंकी के विचारों को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, जनसंपर्क के दौरान गाँव के बुजुर्ग महिला और पुरुषों ने जीत का आशीर्वाद दिया। वहीं डॉ सागर सोलंकी ने जनसंपर्क के दौरान आम जनता को बताया कि सभी को चिकित्सा मुहैया कराना, बेरोजगारी को दुर करना, गावों मे विकास करने के साथ ही विशेष ध्यान महिलाओं को शसक्त बनाने पर दिया जाएगा। ढोतदु गांव के बुजुर्ग धन्नालाल पंवार ने पत्रकारों से बात करने पर बताया कि डॉ सागर सोलंकी का राजयोग है क्योकि राजस्थान के कोराई गाव के ज्योतिष कैलाश व्यास के यहां बडे बडे राजनेता जाते है वहीं अपना राजनीतिक भविष्य जानने के लिये डॉ सागर सोलंकी भी गए थे। ज्योतिष कैलाश व्यास ने बताया कि आप कोई सा भी चुनाव लडे़ आपकी जीत अवश्य होगी।