श्रध्दालुओं को अपने हाथों से पहनाई चप्पलें
विशाल भंडारे में हजारों श्रध्दालुओं ने ग्रहण की महाप्रसादी-महिलाओं को बाल चुनड़ी भेंट
उज्जैन। शिप्रा तट छोटी पुलिया के पास दत्त अखाड़े के सामने स्थित सेवादल कैम्पस में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों को महाप्रसादी ग्रहण कराई गई साथ ही श्रध्दालुओं को अपने हाथों से चप्पलें पहनाई गईं तथा महिलाओं को बाल चुनड़ी भेंट की गई।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भीषण गर्मी में पंचक्रोशी यात्रा कर लौटे श्रध्दालुओं एवं भक्तों के लिए समाजसेवी एवं उद्योगपति कैलाश तोतला एवं कृष्णा तोतला परिवार द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। संपूर्ण स्वच्छता एवं शुचिता के साथ शीतलतायुक्त पांडाल में श्रध्दालुओं को स्वादिष्ट प्रसादी के रूप में पूड़ी, सब्जी, बूंदी, सेंव, ठंडी लस्सी एवं हरी ककड़ी आदि परोसकर तोतला परिवार के सदस्यों, सहयोगियों एवं महावीर इंटरनेशनल केन्द्र उज्जैन के सदस्यों ने धर्मलाभ लिया। इस मौके पर पारिवारिक सदस्यों ने श्रध्दालुओं को अपने हाथों से चप्पलें पहनाकर एवं महिलाओं को बाल चुनड़ी भेंटकर दक्षिणा भी दी।