रचा इतिहास, 2 लाख से अधिक पंचक्रोशी यात्रियों को कराई महाप्रसादी
4 हजार से अधिक यात्रियों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण, आज शनि मंदिर पर करेंगे ठंडाई का वितरण
उज्जैन। 118 किलोमीटर लंबी पंचक्रोशी यात्रा में इस बार स्वयंसेवी संस्था उज्जयिनी सेवा समिति ने सेवा का नया इतिहास रच दिया। जिसमें संस्था द्वारा दानदाताओं व जनसहयोग से प्रत्येक पड़ाव पर भोजन महाप्रसादी की सेवा प्रदान की। इसके पीछे लक्ष्य था कि पदयात्रियों को अनावश्यक सामग्री उठाकर न चलना पड़े। इस यात्रा के छठे दिन तक संस्था द्वारा 2 लाख से अधिक पंचक्रोशी यात्रियों को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई।
संयोजक घनश्याम पटेल ने बताया कि संस्था द्वारा यात्रा के प्रारंभ 28 अप्रैल से ही सतत सेवा दी जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न पड़ावों पर प्रतिदिन भोजन महाप्रसादी के साथ अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से स्वास्थ्य सेवा भी दी गई। यात्रा के अंतिम दिवस को अष्टतीर्थ यात्रा के अंतर्गत सिध्दवट तथा नागचंद्रेश्वर मंदिर पटनी बाजार पर भोजन महाप्रसादी की सेवा प्रदान की गई। श्री नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर पटनी बाजार पर स्व. रूपाबाई मोहनलाल तोतला परिवार की ओर से राधेश्याम तोतला, गोविंद तोतला, मुरली तोतला व लक्ष्मीनारायण तोतला द्वारा यह सेवा प्रदान की जा रही है।
4 हजार से अधिक यात्रियों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण
यात्रा मार्ग पर विभिन्न पड़ावों पर मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया इसमें 4 हजार 66 श्रध्दालुओं का नेत्र परीक्षण किया जाकर 475मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक दिनेश यादव ने बताया कि चयनित मरीजों को भर्ती पर्ची तथा एक कार्ड प्रदान कर यात्रा के पश्चात 10 से 15 दिन की अवधि में मक्सी हॉस्पिटल आकर निःशुल्क ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई है। यह कार्ड लेकर आने वाले मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के साथ खाने, रहने तथा दवाई की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। इसके साथ ही मरीजों को यात्रा व्यय के रूप में 100 रूपये भी नगद प्रदान किये जाएंगे।
आज त्रिवेणी पर जलसेवा के साथ ठंडाई वितरण
घनश्याम पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन ने समिति से शनि मंदिर पर 4 मई शनिश्चरी अमावस्या पर जलसेवा में सहयोग की अपील की थी। प्रशासन के इस आग्रह पर समिति ने आज 4 मई को त्रिवेणी मंदिर पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक निःशुल्क शीतल जलसेवा करने का निर्णय लिया। समिति कोषाध्यक्ष नोतनदास चेतनानी के मार्गदर्शन में त्रिवेणी सेवा प्रमुख विश्वजीतसिंह राठौर एवं प्रकाश अच्छा, अरूणा नागर एवं केएल राठी को इस सेवा के सफल संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस जल सेवा के अंतर्गत दुग्ध संघ द्वारा प्रदत्त पाश्चुरिकृत जल का वितरण समिति द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही समिति श्रध्दालुओं को गुरूजी की ठंडाई का वितरण भी करेगी।