प्रेमछाया परिसर में आज होगा कव्वाली का आयोजन
उज्जैन। जश्ने हजरत सुल्तान ए हिंद चमन अली शाह सरकार में कव्वाली का आयोजन आज 4 मई शनिवार शाम 7 बजे से चामुंडा माता मंदिर के पीछे स्थित प्रेमछाया परिसर में होने जा रहा है। संयोजक खलीफा जितेंद्र शाह के अनुसार इस आयोजन में कव्वाल जहीर मियां अपनी प्रस्तुति देंगे।