भीषण गर्मी में पंचक्रोशी यात्रियों को खिलाई आईस्क्रीम
उज्जैन। 118 किलोमीटर की पंचक्रोशी यात्रा में शामिल श्रध्दालुओं को सांदीपनि आश्रम के सामने भीषण गर्मी में राहत देने के लिए समाजसेवी हरिसिंह यादव, अजीत मंगलम, रवि राय द्वारा आईस्क्रीम वितरित की गई। सुबह 11 बजे से आईस्क्रीम वितरण कार्य प्रारंभ हुआ जिसमें देर रात तक 15 हजार आईस्क्रीम के पैकेट का वितरण पंचक्रोशी यात्रियों को किया गया। इस दौरान सुरेश पोरवाल, तपस्विनी ग्रुप के जितेन्द्र मालवीय, रवि नागर, मनीष पुरोहित आदि ने सहयोग दिया।