top header advertisement
Home - उज्जैन << साई पारूराम साहेब के दरबार में गूंजे सिंधी भजन

साई पारूराम साहेब के दरबार में गूंजे सिंधी भजन



सिंध प्रांत की यादें हुई ताजा, गूंजे साई पारूराम साहेब दरबार के जयकारे
उज्जैन। शहंशाह साई पारूराम साहेब के दरबार के गादीपति सांई हरिराम के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में दो दिवसीय मेला अलखधाम नगर साई बाबा मंदिर के पीछे आयोजित किया जा रहा है जिसमें शुक्रवार को नागपुर के साई फकीरालाल बाबत खटीया वाला दरबार से आये साई ने सिंधी भाषा में गाये भजनों से सिंध प्रांत की याद ताजा कर दी। ‘सजड़ तुझे सिंक में रोलाक थी क्यों अया’ याने संतों तुम्हारे इंतजार में गली-गली शहर-शहर भटक रहा हूं लेकिन असली संतो ंके दर्शन दुर्लभ हो गये हैं, जब सुनाया तो पूरा हाल तालियों से गूंज उठा और साई पारूराम साहेब दरबार की जय-जय कार करने लगे। 
भक्त दीपक राजवानी के अनुसार इस मेले में नागपुर के अलावा मोटुका, राजस्थान से साई लालचंद थलेवाली दरबार, उल्लास नगर से साई बलराम, जलगांव से सांई देवीदास गोदड़ीवाली दरबार, खैरथल राजस्थान से सांई मोहनलाल, भगत उल्लास नगर से जयचंद शर्मा, गांधीधाम गुजरात से नरेश भगत आदि संतों ने दरबार में भजन कीर्तन के साथ धार्मिक माहौल बनाया। गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दुबई, सिंगापुर के साथ देश विदेश के सांई हरिराम के भक्तों का ताता लगा हुआ था। कार्यक्रम की व्यवस्था केशवदास भीमवानी, गोरधन भीमवानी, बसंतलाल, मनोहरलाल, पवनकुमार, विक्की भीमवानी, सोनिया नाथानी, रेशमा भीमवानी, अर्जुन भीमवानी सहित सैकड़ों भक्तों ने की। कार्यक्रम पश्चात सैकड़ों भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में विशेष तौर पर रिंकू दीपक बेलानी, विधायक मोहन यादव, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संतों का आशीर्वाद लिया व संतों ने उन्हें श्रीफल प्रसाद देकर सम्मानित किया। 

Leave a reply