top header advertisement
Home - जरा हटके << चतरा में दो लकी वोटर्स की खुली किस्‍मत, मिला गोवा की मुफ्त सैर का ऑफर

चतरा में दो लकी वोटर्स की खुली किस्‍मत, मिला गोवा की मुफ्त सैर का ऑफर



चतरा। चतरा में मतदान बढ़ाने के लिए प्रशासन ने अनोखा तरीका इजाद किया है। प्रशासन ने चतरा क्षेत्र के दो लकी वोटर्स का टयन कर उनको हवाई जहाज के द्वारा गोवा की सैर पर भेजने की बात कही है। इसके लिए लावालौंग और चतरा शहर से दो वोटरों का चयन गोवा टूर के लिए किया गया। चयन गुरुवार को लॉटरी के जरिए किया गया। हालांकि जिस एक महिला वोटर का चयन हुआ है, उसने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया था। इस वजह से उनके स्थान पर तीसरे स्थान पर आने वाले इटखोरी के मतदाता का चयन किया गया।

इस ऑफर के तहत गोवा टूर पर जाने वाले दो मतदाताओं के आने-जाने का एयर टिकट के अलावा गोवा के किसी अच्छे होटल में दो दिन तथा तीन रात ठहरने की व्यवस्था प्रशासन अपने खर्च पर करेगा। इतना ही नहीं गोवा में घूमने तथा खाने-पीने की भी सारी सुविधाएं लकी वोटर्स को दी जाएगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिह ने बताया कि जिले में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने मतदाताओं के लिए गोवा टूर का ऑफर निकाला था। गोवा टूर की तिथि बाद में निर्धारित होगी। अगर ये दोनों मतदाता अपने साथ किसी एक संबंधी को भी ले जाते हैं, तो उनका भी पचास प्रतिशत तक का खर्च जिला प्रशासन वहन करेगा। बहुत निर्धन होने की स्थिति में सत्यापन के बाद जिला प्रशासन संबंधी का भी पूरा खर्च वहन करेगा।

Leave a reply