top header advertisement
Home - उज्जैन << जीएसटी वार्षिक विवरणी व ऑडिट पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार 8 मई को

जीएसटी वार्षिक विवरणी व ऑडिट पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार 8 मई को



उज्जैन। उज्जैन कर सलाहकार संघ एवं म.प्र. टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 8 मई को होटल अंजुश्री इन में जीएसटी के वार्षिक विवरणी एवम ऑडिट रिटर्न पर राज्य स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
वरिष्ठ अभिभाषक एवं कर सलाहकार एवं कार्यशाला अध्यक्ष पी. के. दास ने बताया कि जीएसटी कानून के अनुसार प्रत्येक पंजीयत व्यवसायी द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक विवरणी एवं निर्दिष्ट व्यवसायियों द्वारा वार्षिक विवरणी के साथ ऑडिट प्रमाणीकरण प्रस्तुत किया जाना है। प्रारंभिक वर्ष होने के कारण व्यवसाय जगत में इस विवरणियों को लेकर जटिलताएं एवं शंकाये व्याप्त है। इसलिए म.प्र. टैक्स लॉ बार एसोसिएशन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्थानीय कर संगठनों के साथ अपने सदस्यों अभिभाषकों, सनदी लेखाकारों (सीए) कर सलाहकारों आदि के मध्य कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यशालाओं मे विवरणियों की जटिलताएं, कानूनी प्रावधान एवं तकनीकी पक्ष का विस्तृत विवरण विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। इसी तारतम्य में उज्जैन कर सलाहकार संघ एवं म.प्र. टैक्स लॉ बार एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में मध्य प्रदेश के ख्यातनाम जीएसटी विशेषज्ञ सी.ए. सुनील पी.जैन इंदौर उपस्थित रहेंगे जिनके द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं कानून के प्रावधानों के माध्यम से जीएसटी वार्षिक विवरणी एवं ऑडिट की व्याख्या की जाएगी। वहीं कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों की शंकाओं का समाधान भी किया जाएगा। दास ने बताया कि कार्यशाला में सम्पूर्ण प्रदेश के अभिभाषक, कर सलाहकार, सी.ए आदि सम्मिलित होंगे। विभिन्न शहरों में पंजीयन कार्य प्रारम्भ हो गया है। कार्यशाला में भाग लेने एवं पंजीयन हेतु स्थानीय स्तर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply