top header advertisement
Home - उज्जैन << 2 लाख से अधिक श्रध्दालुओं ने ग्रहण की महाप्रसादी, कल त्रिवेणी पर करेंगे निःशुल्क जल सेवा

2 लाख से अधिक श्रध्दालुओं ने ग्रहण की महाप्रसादी, कल त्रिवेणी पर करेंगे निःशुल्क जल सेवा


 
उज्जैन। 118 किलोमीटर लंबी पंचक्रोशी यात्रा में स्वयंसेवी संस्था उज्जयिनी सेवा समिति ने भोजन महाप्रसादी की सेवा प्रदान कर पदयात्रियों के सिर से अनावश्यक भोजन सामग्री लादकर ले जाने का बोझ कम कर दिया। पांचवें दिन तक 2 लाख से अधिक श्रध्दालुओं को समिति द्वारा महाप्रसादी ग्रहण करवाई जा चुकी है वहीं कल 4 मई को त्रिवेणी पर निःशुल्क शीतल जल सेवा की जाएगी। 
संयोजक घनश्याम पटेल ने बताया कि संस्था द्वारा यात्रा के प्रारंभ 28 अप्रैल से ही सतत सेवा दी जा रही है इसके अंतर्गत विभिन्न पड़ावों पर प्रतिदिन भोजन महाप्रसादी के साथ अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से स्वास्थ्य सेवा भी दी जा रही है। अब तक 2 लाख से अधिक पंचक्रोशी यात्री भोजन प्रसादी ग्रहण कर चुके हैं। पटेल ने बताया कि 2 मई को जैथल, पिंगलेश्वर, उंडासा व कृषि उपज मंडी में सेवा शिविर लगाकर भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। उमेश गुप्ता ने जेथल में, समिति सचिव मुरलीधर तोतला पिंगलेश्वर पर, लता अग्रवाल एवं श्री अग्रवाल उंडासा में दो स्थानों पर तथा जितेंद्र अग्रवाल ने मंडी गेट पर सेवा पड़ाव प्रमुख के रूप में व्यवस्था संभाली। जैथल पड़ाव प्रभारी उमेश विनीता गुप्ता ने बताया कि सुबह से लगभग 20 हजार श्रध्दालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इसमें दुर्दरेश्वर महादेव भक्त मंडल, वीकेयर ग्रुप, भूपेन्द्रसिंह राठौर, नारायणसिंह आंजना, कपिल खत्री, विजयसिंह, सत्यनारायण चौधरी, दिनेश बौरासी, संजय विश्वकर्मा, राहुल राठौर, किशोर चौधरी, धर्मेन्द्र राठौर, संजय चौहान, ईश्वरसिंह राठौर, शुभम बोटके, अमिताभ, प्रमोद जैथलिया, नबल माहेश्वरी, रजनी माहेश्वरी, वंदना जैथलिया आदि का सहयोग रहा। उंडासा पड़ाव प्रभारी कैलाश अग्रवाल ने बताया कि इस पड़ाव पर भी करीब 20 हजार श्रध्दालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। यहां सरोज अग्रवाल, लता अग्रवाल, श्याम माहेश्वरी ने विकलांग साथियों के साथ सेवा दी। राधेश्याम तोतला, गोविंद तोतला एवं परिवार, निरंजन माहेश्वरी, माहेश्वरी समाज आदि ने भी अपना विशेष योगदान दिया। 
शनिश्चरी अमावस्या पर पिलाएंगे शीतल जल
घनश्याम पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन ने समिति से शनि मंदिर पर 4 मई शनिश्चरी अमावस्या पर जलसेवा में सहयोग की अपील की है। प्रशासन के आग्रह पर समिति ने 4 मई को त्रिवेणी मंदिर पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक निःशुल्क शीतल जलसेवा करने का निर्णय लिया है। समिति कोषाध्यक्ष नोतनदास चेतनानी के मार्गदर्शन में त्रिवेणी सेवा प्रमुख विश्वजीतसिंह राठौर, प्रकाश अच्छा, अरूणा नागर, के.एल. राठी को इस सेवा के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। प्रकाश अच्छा ने अपनी ओर से इस सेवा हेतु 200 स्टील के गिलास, 50 लोटे तथा 10 जग प्रदान किये हैं। पटेल ने सभी सदस्यों से अपना समय एवं सहयोग देने की अपील की है।

Leave a reply