top header advertisement
Home - उज्जैन << सेन जयंती महोत्सव में निकली शोभायात्रा में दिये सामाजिक संदेश

सेन जयंती महोत्सव में निकली शोभायात्रा में दिये सामाजिक संदेश


 
झिलमिलाती बग्गी के साथ बैंड, घोड़ी रहे आकर्षण का केन्द्र-शेषनारायण मंदिर पर हुई महाआरती, महाप्रसादी
उज्जैन। स्वच्छ उज्जैन, स्वस्थ उज्जैन ‘स्वच्छता को अपनाना है गंदगी दूर भगाना है, नशा मुक्त हो समाज ‘शराब तम्बाकू को जिसने गले लगाया है मौत को उसने पास बुलाया है, रक्तदान महादान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं जैसे सामाजिक संदेशों की तख्तियां लहराते हुए गुजराती सेन समाज द्वारा संत शिरोमणि सेनजी महाराज की जयंती महोत्सव अंतर्गत भव्य शोभायात्रा निकाली। सेनजी महाराज तथा भगवान शेषनारायण की तस्वीर को झिलमिलाती बग्गी में विराजित कर समाजजन यात्रा में झूमते गाते निकले। 
कार्यक्रम संयोजक भरत भाटी एवं समिति अध्यक्ष राजेश लक्की के अनुसार गुजराती सेन समाज द्वारा गुरूवार को श्री शेषनारायण मंदिर ढाबा रोड़ से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड, बग्गी, घोड़ी के साथ पुरूष सफेद वस्त्रों में सर पर साफा बांधकर निकले। यात्रा में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं भी शामिल हुईं। शोभायात्रा ढाबारोड़ से मिर्जानईम बेग मार्ग, तेलीबाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर होते हुए पुनः शेषनारायण मंदिर पहुंची जहां रात्रि महाआरती पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस दौरान समाज के अशोक राठौर, संतोष भाटी, दुर्गाशंकर देवड़ा, कृष्ण किशोर चौहान, बाबूलाल परमार, लखन वर्मा, राजेश लक्की, भरत भाटी, राजेश गहलोत, जितेंद्र बाला, सोहन भाटी, जीतेन्द्र राठौर, भरत वर्मा, कमल बम्बोरी, मुकेश बारबर, दिलीप रौनक, शंकरलाल परमार, रामेश्वर परमार, महेन्द्र वर्मा, कुलदीप वर्मा, गट्टा बालोदा, शिवनारायण सिमलावदा, शंकरलाल गुंसी, हरिश परमार, सुनील वर्मा, महेश वर्मा, सुंदरलाल चौहान, महिला मंडल अध्यक्ष रामकुंवर बाई, यशोदा भाटी, मंजू भाटी, पवित्रा वर्मा, चेतना राठौर, सुभलता गहलोत, सरोज वर्मा, संगीता वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। 

Leave a reply