top header advertisement
Home - उज्जैन << आयरन गेम्स प्रशिक्षण शिविर में तराश रहे पॉवरफूल युवाओं को

आयरन गेम्स प्रशिक्षण शिविर में तराश रहे पॉवरफूल युवाओं को



उज्जैन। खेल एवं युवक कल्याण विभाग उज्जैन के तत्वावधान में उज्जैन जिला शरीर सौष्ठव संस्था के द्वारा आयरन गेम्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विगत 15 अप्रैल से 30 जून तक किया जा रहा है।
उज्जैन जिला शरीर सौष्ठव संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र मेहता एवं सचिव सुरेन्द्र मालवीय ने बताया कि आयरन गेम्स की विधाओं बॉडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग, पॉवर लिफ्टिंग, आर्म रेसलिंग में नवीन खेल प्रतिभाओं के उदय हेतु उज्जैन शहर के 7 व्यायाम केंद्रों पर श्रेष्ठ प्रशिक्षकों के माध्यम से पॉवरफूल युवाओं को तराशा जा रहा है। स्वस्थ संसार जिम, आयरन जिम, लक्ष्य फिटनेस, बी के हेल्थ क्लब, हरक्यूलस जिम, अपूर्वा जिम एवं बॉडी केयर जिम पर प्रशिक्षण की सुविधा है। राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पूर्व मिस्टर इंडिया सिविल सर्विसेज जितेंन्द्रसिंह कुशवाह, भूपेंद्रसिंह बैस, मुजफ्फर हुसैन, अमित कनोजिया, अजय जाधव, राजेश भारती, नरेंद्र मालवीय, शोएब मेमोरियल, रवि मालवीय, अनिल चावंड, आकाश पंडित, हरीश तुराय, ऋषभ यादव द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्वस्थ संसार जिम पर महिला खिलाड़ियों को कनिष्का शर्मा एवं ईशा खान द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं।

Leave a reply