top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों को हुनर के साथ संस्कार भी सिखाएं

बच्चों को हुनर के साथ संस्कार भी सिखाएं


 
समर कैम्प में इलेक्ट्रॉनिक्स गेम्स से दूर कर बच्चों को बनाएंगे क्रिएटिव, करेंगे रचनात्मकता का विकास
उज्जैन। बच्चों को समर कैंप में हुनर सिखाने के साथ भारतीय संस्कार भी सिखाएं, बच्चे रचनात्मक के साथ सृजनात्मक कार्य करें। बच्चे भविष्य की नींव हैं, नींव मजबूत होगी तो इमारत को बुलंद होने से कोई नहीं रोक सकता। 
उक्त विचार विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कल्याण संकाय के डीन व कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश दांड ने मुख्य अतिथि के रूप में बेस्ट किड्स फन क्लब द्वारा भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल महानंदानगर में आयोजित समर कैम्प के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। विशेष अतिथि के रूप में पलक दांड, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष संध्या सारड़ा, सृजन के अध्यक्ष पुनीत खंडेलवाल मौजूद रहे। क्लब डायरेक्टर डॉ. रूचि खंडेलवाल ने अतिथियों का अभिनंदन किया। साथ ही सभी को विश्वास दिलाया कि कैम्प का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता का विकास करना है। इस अवसर पर पुष्पा खंडेलवाल, राजकुमार बागड़ी, माधुरी सोलंकी, सरिता भूतड़ा, कमलकिशोर खंडेलवाल, श्रीमती खंडेलवाल, अंतिमा बाहेती आदि उपस्थित थे। संचालन अदिति भूतड़ा ने किया एवं आभार डॉ. रूचिका खंडेलवाल ने माना। क्लब कार्डिनेटर सुबोध चंदेल एवं विनीता खत्री बताया कि कैम्प में 5 वर्ष से ऊपर के सभी बच्चे प्रतिभागिता कर सकेंगे। कैम्प में राइफल शूटिंग, ड्राइंग पेंटिंग, क्रिएटिव वर्क, म्यूजिक मस्ती, चैस, राइटिंग इम्प्रूवमेंट, स्पोकन इंग्लिश, कैलीग्राफी, रेडियो जॉकी ट्रेनिंग, एंकरिंग, फोटोग्राफी व कंप्यूटर बेसिक जैसी गतिविधियां करवाई जाएगी। प्रतिध्वनि प्रोडक्शन्स और बेस्ट ट्यूटोरियल द्वारा आयोजित इस समर कैम्प द्वारा कैम्प लगाने का प्रमुख उद्देश्य बच्चो में रचनात्मकता का विकास करना तथा उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स गेम्स से दूर कर क्रिएटिव बनाना है। इस संस्था के साथ सहयोगी संस्था के रूप में सृजन, मारवाड़ी महिला संस्था जुड़े है। सुबह 8 बजे से 1 बजे तक चलने वाले इस कैंप में महिलाओं व छात्रा वर्ग हेतु विशेष वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे हेयर स्टाईल, फायरलेस्स कुकिंग, प्री मेकअप व कई वर्कशॉप भी लगाई जाएंगी। 

Leave a reply