top header advertisement
Home - उज्जैन << दिव्य सत्संग समारोह में आज हवन, ध्वज वंदन एवं सत्संग

दिव्य सत्संग समारोह में आज हवन, ध्वज वंदन एवं सत्संग



स्वामी टेउंराम महाराज के 132वें जन्मोत्सव पर आयोजित समारोह में कल होगा सत्संग, पाठों का भोग, आरती के बाद आम भंडारा
उज्जैन। आचार्य ब्रह्मनिष्ठ महामंडलेश्वर श्री 1008 सतगुरू स्वामी टेउंराम महाराज के 132वें जन्मोत्सव वर्ष पर श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में दिव्य सत्संग समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत आज 3 मई को महाराजश्री भगतप्रकाश का जयपुर आगमन होगा। प्रातः 8 बजे हवन, ध्वज वंदन एवं सत्संग का आयोजन होगा तत्पश्चात संत महात्माओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन होगा। शाम 5 से 7 बजे तक प्रार्थना एवं सत्संग होंगे। 
सेवादार दीपक राजवानी के अनुसार प्रेमप्रकाश आश्रम के ट्रस्टी तीरथदास रामलानी के नेतृत्व में दिव्य सत्संग समारोह 30 अप्रैल से 4 मई शनिवार तक श्री प्रेमप्रकाश मंडलाध्यक्ष सतगुरू स्वामी भगत प्रकाश महाराज की अध्यक्षता व संत मंडली की उपस्थिति में मनाया जा रहा है। इस वार्षिक उत्सव में आचार्य सतगुरू स्वामी टेउंराम महाराज, सतगुरू स्वामी सर्वानंदजी महाराज, सतगुरू स्वामी शांतिप्रकाश महाराज एवं स्वामी हरिदास महाराज की पवित्र जीवन कथाओं का वर्णन किया जा रहा है। 4 मई शनिवार को प्रातः से 11 बजे तक सत्संग, पाठों का भोग, आरती के बाद आम भंडारा होगा। शाम 5 से 7 बजे तक भजन, सत्संग, श्री सद्गुरू महाराज द्वारा पल्लव पाकर उत्सव का समापन किया जाएगा।

Leave a reply