सेंसेक्स 20 अंक नीचे, निफ्टी 11730 के आसपास
आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी करीब 50 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। फेड के फैसले के बाद कल यूएस मार्केट गिरावट पर बंद हुए। फेड ने इस साल ब्याज नहीं घटाने के संकेत दिए हैं। कल के कारोबार में डाओ 150 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स में भी तीन दिनों से जारी तेजी थम गई। उधर अगले शुक्रवार तक यूएस-चीन ट्रेड डील संभव। बिजिंग में कल डील पर बैठक हुई।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज सुस्ती दिख रही है। हालांकि बाजार की शुरुआत आज हल्की बढ़त के साथ हुई थी लेकिन ये कायम नहीं रह सकी। आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों से भी बाजार को कोई बड़ा सपोर्ट नहीं मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 14895.92 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 14644.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
पीएसयू बैंक शेयरों में आज खरीदारी दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.73 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 29804.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आज के कारोबार में ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल और एफएमसीजी शेयर दबाव बना रहे हैं। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.39 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.47 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.22 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.50 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि आज के कारोबार में रियल्टी, फार्मा और बैंक शेयरों से बाजार को कुछ सहारा मिल रहा है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.45 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 20 अंक यानि 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 39010 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 11730 के आसपास कारोबार कर रहा है।