top header advertisement
Home - उज्जैन << सेन जयंती महोत्सव पर आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा

सेन जयंती महोत्सव पर आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा


 
बैंड, बग्गी, घोड़ी, हाथी बढ़ाएंगे रहेंगे आकर्षण का केन्द्र-शेषनारायण मंदिर पर होगी महाआरती, महाप्रसादी
उज्जैन। संत शिरोमणि सेनजी महाराज की जयंती महोत्सव अंतर्गत गुजराती सेन समाज द्वारा आज 2 मई गुरूवार को शाम 5 बजे को श्री शेषनारायण मंदिर ढाबा रोड़ से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बैंड, बग्गी, घोड़ी, हाथी यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। 
महेन्द्र वर्मा, मुकेश बारबर एवं कुलदीप वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि शोभायात्रा ढाबारोड़ से मिर्जानईम बेग मार्ग, तेलीबाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर होते हुए पुनः शेषनारायण मंदिर पहुंचेगी जहां रात्रि 8 बजे महाआरती पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा। समाज के अशोक राठौर, संतोष भाटी, दुर्गाशंकर देवड़ा, कृष्ण किशोर चौहान, बाबूलाल परमार, लखन वर्मा, राजेश लक्की, भरत भाटी, राजेश गहलोत, जितेंद्र बाला, सोहन भाटी, जीतेन्द्र राठौर, भरत वर्मा, कमल बम्बोरी, मुकेश बारबर, दिलीप रौनक, शंकरलाल परमार, रामेश्वर परमार, महेन्द्र वर्मा, कुलदीप वर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष रामकुंवर बाई, यशोदा भाटी, मंजू भाटी, पवित्रा वर्मा, चेतना राठौर, सुभलता गहलोत, सरोज वर्मा, संगीता वर्मा सहित मंदिर ट्रस्ट, युवा संगठन, सेन जयंती महोत्सव समिति, महिला संगठन, सेन साख सहकारी संस्था मर्यादित ने अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों से चल समारोह एवं समस्त आयोजनों में शामिल होने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply