top header advertisement
Home - उज्जैन << अंबोदिया, केडी पैलेस पर करीब 60 हजार श्रध्दालुओं ने लिया महाप्रसादी का लाभ

अंबोदिया, केडी पैलेस पर करीब 60 हजार श्रध्दालुओं ने लिया महाप्रसादी का लाभ


अपनी योजना के अनुरूप प्रत्येक पड़ाव पर 50 हजार लोगों को महाप्रसादी का लाभ प्रदान कर रही उज्जयिनी सेवा समिति-तीन पड़ावों पर डेढ़ लाख श्रध्दालुओं को परोसी महाप्रसादी

उज्जैन। उज्जयिनी सेवा समिति द्वारा अंबोदिया एवं केडी पैलेस पर श्रध्दालुओं को महाप्रसादी कराई गई दोनों पड़ाव पर करीब 50 से 60 हजार श्रध्दालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। इसी के साथ जैथल पड़ाव पर भी पंचक्रोशी यात्री पहुंचे जहां भी करीब 20 हजार श्रध्दालुओं को महाप्रसादी का लाभ दिलाया गया। 

पंचक्रोशी यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर 50 हजार श्रध्दालुओं को निःशुल्क महाप्रसादी का लक्ष्य रखा गया था जिसे पूर्ण करते हुए अब तक डेढ़ लाख श्रध्दालुओं ने महाप्रसादी का लाभ लिया। अंबोदिया पड़ाव के प्रमुख नोतनदास चेतनानी के अनुसार 30 अप्रैल से 1 मई तक अंबोदिया पड़ाव पर 50 से 60 हजार लोगों ने महाप्रसादी ली। 1 मई की सुबह से अंबोदिया एवं केडी पैलेस पर लगे कैम्प में श्रध्दालुओं की महाप्रसादी के लिए भीड़ बनी हुई थी। इस महाप्रसादी में लक्ष्मीनारायण ठाकुर, गंगाराम रघवानी, होतचंद सेठिया, चंद्रशेखर खन्ना, गोवर्धन राघवानी, लता अग्रवाल, कैलाशनारायण राठी, कैलाश अग्रवाल, बिलकेश्वर महादेव भक्त मंडल, शांतिलाल राघवानी, राधेश्याम तोतला, गोविंद तोतला, ओम जोशी सहित कई समाजसेवियों ने सेवाएं दी। 

जैथल पड़ाव के प्रमुख उमेश गुप्ता के अनुसार सुबह से जैथल पर लगभग 15 से 20 हजार लोगों ने महाप्रसादी ली। इस महाप्रसादी वितरण में उज्जैनवाले ग्रुप, संजय शर्मा, जयंत दभाड़े, मनोहर शर्मा, वीकेयर ग्रुप, कपिल खत्री, कपिल जैन, माथुर वैश्य सभा उज्जैन, ओमप्रकाश गुप्ता, ऋषिकुमार गुप्ता, सुषमा गुप्ता, पतंजलि योग समिति के संजय शर्मा, गजेन्द्र मंडीवाल, राजेन्द्र शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। यहां पर एमपी मानसिंगका चेरिटीज मक्सी द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण में 100 लोगों ने अपना नेत्र परीक्षण करवाया और रेड स्वस्तिक सोसायटी द्वारा 500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। समिति के संयोजक घनश्याम पटेल ने बताया उज्जयिनी सेवा समिति के इस प्रथम प्रयास को सभी श्रध्दालुओं ने सराहा। उनके अनुसार पहली बार इस यात्रा में भोजन सामग्री को सिर पर रखकर होने वाले कष्ट की चिंता उज्जयिनी सेवा समिति ने की है। आपने प्रशासन के सहयोग को भी धन्यवाद दिया है। पंचायत कार्यपालन अधिकारी निलेश पारिख ने नियमित रूप से उज्जयिनी सेवा समिति के पड़ाव पर आकर भोजन एवं उसके निर्माण की गुणवत्ता का अवलोकन किया। पटेल ने बताया कि उज्जयिनी सेवा समिति द्वारा आज गुरूवार को जैथल पड़ाव के साथ-साथ पिंग्लेश्वर एवं उंडासा पर भी प्रसादी वितरित की जावेगी और दोपहर के पश्चात मंडी गेट पर महाप्रासदी रखी गई है। 

Leave a reply