top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला परिषद अवंती ने मजदूर दिवस पर किए कपड़े वितरित

महिला परिषद अवंती ने मजदूर दिवस पर किए कपड़े वितरित



उज्जैन। महिला परिषद अवंती द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्ष में गरीब मजदूर भाइयों एवं महिलाओं तथा उनके बच्चों को कपड़े वितरीत किये। राजेन्द्र आशा सरावगी की ओर से  बिस्कुट व अनिता झांझरी की और से पानी की बोतल का वितरण फ्रीगंज स्थित घास मंडी चौराहे पर किया।
परिषद् अध्यक्ष भावना बड़जात्या ने बताया कि सेवा प्रकल्प कार्यक्रम के तहत मजदूर दिवस पर यह सेवा कार्य किया गया। जिसमें ममता कासलीवाल, अनामिका गंगवाल, नीता धवल, नीलम पांड्या, अनिता झाँझरी, स्नेहलता सोगानी, स्नेहलता विनायका, पुष्पा बज, उषा कासलीवाल, शकुन कुंभराज, रचना भारील्ल, नीशी जैन, विनीता कासलीवाल, दीपाली झाँझरी, आभा शाह, ज्योति जैन, मयूरी पाटनी, मैना जैन उपस्थित थीं। क्षेत्रीय संयोजकों ने कार्यक्रम में भरपुर सहयोग प्रदान किया जिनमें मुख्य रूप से किरण कासलीवाल, मधु कोठारी, मंजू पाटनी, मंजू गंगवाल, अलका जैन, नीलू बड़जात्या, इन्द्रा काला, पिंकी जैन, सुमन जैन थे। इस परोपकारी कार्य मे परिषद् कि सभी बहनों ने अपना योगदान दिया।

Leave a reply