मजदूर समाज का अभिन्न अंग, देश की तरक्की में मजदूरों का अहम योगदान
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी ने किया मजदूरों का सम्मान
उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर छतरी चौक में मजदूरों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर काजी मौलवी खलीकुर्रहमान ने अपने उद्बोधन में कहा कि मजदूर समाज का अभिन्न अंग है देश की तरक्की में इनका अहम किरदार है। आपने कहा सर सैय्यद अहमद सोसाइटी ने मजदूरों के लिए कार्यक्रम आयोजन किया और उनको पानी की बॉटल और बिस्कुट के पैकेट देकर उनका सम्मान किया यह सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पं. राजेश त्रिवेदी ने कहा मजदूर धुप में कड़ी मेहनत करके अपना काम ईमानदारी के साथ करते हैं। संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर दूत हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम ने फरमाया मजदूर का पसीना सूखने से पहले उसकी मजदूरी अदा करो। इसी हदीस के मद्देनजर आज 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों को पानी की बॉटल और बिस्कुट वितरित किए गए। इस मौके पर हाजी फजल बैग, मशाल ग्रुप के अशरफ पठान, चेतन ठक्कर, आजम खान, मोहम्मद ताहिर, शाकिर शेख, अनुदीप गंगवार, रईस अहमद, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, मध्यप्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, शाकिर शाह, संजय जोगी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन भय्यू भाई ने किया एवं आभार संयोजक हाजी मोहम्मद अली भाई रंगवाले ने माना। उपरोक्त जानकारी संस्था सचिव पंकज जयसवाल ने दी।