top header advertisement
Home - उज्जैन << कल से पांच दिवसीय हेल्थ शिविर

कल से पांच दिवसीय हेल्थ शिविर


उज्जैन ।  प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शिविदर्शनधाम के परिसर में स्वास्थ खुशी और समृद्धि की चाबी पर आधारित पांच दिवसीय हेल्थ शिविर कर लो स्वास्थ अपनी मुट्ठी में का आयोजन दिनांक 2 मई गुरूवार को प्रारम्भ होने जा रहा है । 
सुप्रसिद्ध हेल्थ ट्रेनर डॉ. दिलीप नलगेजी के कुशल मार्गदर्शन में जानिये स्वस्थ जीवन के अनमोल रहस्यों को । प्रतिदिन के अलग विषय से अन्नय प्रश्नों का हल जानने के लिए आप संपूण स्वस्थ शिविर में सादर आमंत्रित है । 
प्रथम दिन का विषय है सही आहार इस कार्यक्रम मे रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप सम्पर्क करें 0734-2525577, 2554440, 2526215 
कार्यक्रम स्थान शिविदर्शनधाम, वेदनगर उज्जैन है । कार्यक्रम का समय सुबह 7 से 8ः30 बजे तक तथा शाम 7ः30 से रात्रि 9 बजे तक होगा । 

Leave a reply