top header advertisement
Home - उज्जैन << किसान पंजीयन में विक्रय उपज के दस्तावेज शीघ्र जमा करावें

किसान पंजीयन में विक्रय उपज के दस्तावेज शीघ्र जमा करावें


उज्जैन। कृषक समृध्दि योजना में कराये गये पंजीयन के आधार पर मंडी में निलाम की गई कृषि उपज गेहूं के विक्रय दस्तावेज अनुबंध, तौल, भुगतान, पत्रक, पंजीयन, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति मंडी में शीघ्र जमा करावें। उक्त दस्तावेजों की पोर्टल पर इंट्री की जाना आवश्यक है ताकि किसानों को कृषक समृध्दि योजना का लाभ मिल सकें। उक्त पोर्टल कभी भी शासन द्वारा बंद किया जा सकता है। अतः समस्त कृषक अपनी विक्रय उपज के उक्त दस्तावेज उसी दिवस अथवा अगले कार्य दिवस में अनिवार्य रूप से मंडी में जमा करावें। 

Leave a reply