top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक प्रेमनारायण जोशी का आकस्मिक निधन

प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक प्रेमनारायण जोशी का आकस्मिक निधन


 
उज्जैन। नगर निगम में प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ बिलोटीपुरा जोशी मोहल्ला निवासी प्रेमनारायण जोशी का आकस्मिक निधन 29 अप्रैल को सुबह हो गया। प्रेमनारायण जोशी पत्रकार मुरली मनोहर जोशी के बड़े भाई थे। जिनका उठावना 1 मई को शाम 5.30 बजे निज निवास बिलोटीपुरा जोशी मोहल्ला उज्जैन पर रखा गया है। प्रेमनारायण जोशी, विक्की (विकास), छोटू के पिता, राधेश्याम, दिलीप, मुकेश, मनोज, कृष्णा जोशी के बड़े भाई तथा चिंटू के ताउजी थे।

Leave a reply