चामुंडा माता चैराहे पर शुरू हुआ वोटर सेल्फी झोन
मतदाताओं को जागरूक करने हेतु लायंस क्लब शिप्रा उज्जैन एवं मां चामुंडा माता भक्त समिति की पहल
उज्जैन। लायंस क्लब शिप्रा उज्जैन एवं मां चामुंडा माता भक्त समिति द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चामुंडा माता चैराहे पर सेल्फी झोन का शुभारंभ किया।
क्लब के सचिव दीपक राजवानी ने बताया कि अध्यक्ष पारुल राजेंद्र शाह एवं मंदिर समिति के पुजारी चैबेजी द्वारा बनाए गए सेल्फी झोन का उद्देश्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है। ‘बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान’ सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, कोई भी मतदाता ना छूटे, मैं भी जाऊंगा मतदान करने, वोट डालने जाना है अपना कर्तव्य निभाना है, देश हित में मतदान अवश्य करें। इस तरह के स्लोगनों से मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान शहर के हर चैराहे पर सेल्फी झोन बनाकर लायंस क्लब शिप्रा एवं चामुंडा माता भक्त समिति द्वारा चलाया जाएगा। जिससे सभी वोट करें एवं आज की नई पीढ़ी सेल्फी झोन में अपने फोटो खींचकर औरों को भी प्रोत्साहित करें। सेल्फी झोन के शुभारंभ अवसर पर लायंस क्लब के पद्माकर मुले भी उपस्थित थे।