top header advertisement
Home - उज्जैन << नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा के पश्चात विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थी , नाम वापसी की अन्तिम तिथि 2 मई

नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा के पश्चात विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थी , नाम वापसी की अन्तिम तिथि 2 मई


  लोकसभा निर्वाचन अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा की। नाम निर्देशन-पत्र 11 व्यक्तियों ने प्रस्तुत किये थे। प्रस्तुत नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा के पश्चात अब 9 विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थी शेष हैं। संवीक्षा के दौरान 02 उम्मीदवार ओपी लोट (इंनेकां) तथा पुष्पेन्द्र कचरूलाल (निर्दलीय) के नामांकन-पत्र में कमी होने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अमान्य कर दिये हैं। नाम वापसी की अन्तिम तिथि 2 मई निर्धारित है। शेष 9 अभ्यर्थी इस प्रकार हैं:-

 

क्र.

अभ्यर्थी का नाम

पिता का नाम

अभ्यर्थी का पता

दलीय संबद्धता

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी

1

अनिल फिरोजिया

भूरेलाल फिरोजिया

6, भक्त नगर, दशहरा मैदान, उज्जैन

भारतीय जनता पार्टी

2

बाबूलाल मालवीय

पर्वतजी

12/6, सरस्वती कॉलोनी, तराना, जिला उज्जैन

इंडियन नेशनल कांग्रेस

3

सतीश परमार

सुखराम परमार

128/1, काला पत्थर, जिला उज्जैन

बहुजन समाज पार्टी

रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)

4

महेश मरमट

गोपीलाल मरमट

138, पंवासा, मक्सी रोड, उज्जैन

शिवसेना

5

रामचन्द्र परमार

स्व.अंबाराम परमार

90/56, ब्लॉक नागदा, जिला उज्जैन

बहुजन मुक्ति पार्टी

अन्य अभ्यर्थी

6

अंबाराम परमार चन्द्रवंशी

कंवरजी

ग्राम भड़ला रूपेटा, पोस्ट रूपेटा, तहसील नागदा, जिला उज्जैन

निर्दलीय

7

तिलकराज अहिरवार

कालूरामजी

मोहन कॉलोनी, रोडवेज डिपो, तराना, तोतला मार्ग, जिला उज्जैन

निर्दलीय

8

बनेसिंह परमार

गोपाल परमार

वार्ड-13, ग्राम कनार्दी, तहसील तराना, जिला उज्जैन

निर्दलीय

9

डॉ.सागर सोलंकी

नन्दराम

कल्पवृक्ष रेसीडेंसी, घास मंडी, फ्रीगंज, उज्जैन, जिला उज्जैन

निर्दलीय

Leave a reply