top header advertisement
Home - उज्जैन << अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीलिंग कार्य का प्रशिक्षण दिया गया

अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीलिंग कार्य का प्रशिक्षण दिया गया


उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान 19 मई को होगा और मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 23 मई को की जायेगी। मतगणना हेतु ईवीएम के परिवहन करने वाले वाहकों व सुपरवाईजरों के विभिन्न विधानसभाओं के दलों को व मतगणना उपरान्त मशीनों तथा दस्तावेजों की सीलिंग कार्य का प्रशिक्षण मंगलवार 30 अप्रैल को दोपहर में सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षकों के द्वारा दिया गया। प्रत्येक विधानसभा को एक पृथक रंग आवंटित किया जायेगा, ताकि ईवीएम के परिवहन में कोई त्रुटि न हो सके। ईवीएम के वाहकों को उनके कार्य, महत्वपूर्ण निर्देश और सावधानियां प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के द्वारा विस्तार से बताई गई। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री बीबी चौधरी एवं श्रीमती प्रीति चौहान उपस्थित थे। प्रशिक्षण डॉ.विजय सुखवानी, डॉ.संदीप नाडकर्णी, डॉ.बीएस अखंड, डॉ.मनोज हिंगे ने दिया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न मतगणना कक्षों की स्थिति व स्ट्रांगरूम से गणना कक्षों के मार्ग की जानकारी दी गई। मतगणना के उपरान्त ईवीएम को किस तरह सील किया जायेगा, इसको ईवीएम के माध्यम से प्रदर्शन कर अवगत कराया गया।
ईवीएम परिवहन दल के कार्य
    प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि विधानसभावार कलर कोडिंग होगा। हर विधानसभा हेतु एक पृथक रंग निर्धारित किया गया है। प्रत्येक विधानसभा में सीयू के परिवहन हेतु 14 सदस्यीय दल होंगे। दल का नेतृत्व एक सुपरवाईजर करेगा। दल का प्रत्येक सदस्य विधानसभा क्षेत्र को आवंटित रंग का परिचय-पत्र लगाकर रखेगा और विधानसभा को आवंटित किये गये रंग की ही जैकेट पहनेगा। दल का सुपरवाईजर मतगणना के प्रत्येक चक्र में स्ट्रांग रूम से हस्ताक्षर उपरान्त सीयू प्राप्त करेगा एवं उसके दल के माध्यम से मतगणना कक्ष तक पहुंचायेगा। ईवीएम का सीयू वाहक दल निर्धारित मार्ग जो कि उसी रंग से बना है, जो उस विधानसभा को आवंटित है, उस मार्ग पर सुपरवाईजर के मार्गदर्शन में मतगणना कक्ष तक जायेगा एवं पुन: उसी मार्ग से स्ट्रांगरूम तक लौटेगा। सीयू वाहक दल के प्रत्येक सदस्य को एक-एक काउंटिंग टेबल आवंटित होगी। सुपरवाईजर के मार्गदर्शन में सभी सीयू एवं मतपत्र लेखा स्ट्रांगरूम से लेकर मतगणना कक्ष में आवंटित टेबल तक पहुंचायेंगे। यह क्रम मतगणना के अन्तिम चक्र तक यथावत जारी रहेगा। चौदह सदस्यीय सीयू वाहक दल के प्रत्येक सदस्य के जैकेट पर उस टेबल पर आवंटित काउंटिंग किये जाने वाले पोलिंग स्टेशन का चार्ट चक्रवार प्रदर्शित रहेगा।
    मतगणना के समस्त चक्रों में वही सदस्य उसे आवंटित टेबल पर काउंटिंग हेतु सीयू ले जायेगा एवं काउंटिंग के उपरान्त पुन: स्ट्रांगरूम में उस सीयू को सुपरवाईजर के निर्देशन में लेकर जायेगा। वीवीपेट की पर्चियों हेतु दल का वही सदस्य वीवीपेट स्ट्रांगरूम से मतगणना कक्ष तक लेकर आयेगा, जिसे टेबल का पोलिंग स्टेशन गणना हेतु ड्रॉ से निकाला गया है। पर्चियों की गणना के उपरान्त वही सदस्य वीवीपेट को मतगणना कक्ष से स्ट्रांगरूम तक लेकर जायेगा। मतगणना कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील होने के कारण उक्त कार्य अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण गंभीरता, अनुशासन एवं सावधानी से किया जाना आवश्यक है।    

Leave a reply